कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) कह रहे हैं कि क्या भगवा कपड़े पहनने से कोई योगी(Yogi) हो जाता है? हमारे भारत के लोग, खासकर गांव के लोग, रामायण को देखते और जानते हैं। वो ये भी जानते हैं कि सीता मां का अपहरण जब हुआ था, तो रावण साधु के भेष में आया था। यह जन-जन जानता है। पूरा देश और प्रदेश जानता है। जितने लोग सनातनी हैं, वो लोग भी जानते हैं। हिंदू समाज के लोग जानते हैं। रावण को जब सीता मां का हरण करना था, तो रावण साधु के भेष में आया था, इसलिए हमें और आप सब लोगों को बहुत सावधान रहना पड़ेगा। Read More