सीतापुर। प्रयागराज और अयोध्या में अचानक बढ़ी भीड़ के कारण जिले में मुख्य रूप से तीन रूटों पर बुधवार को डायवर्जन किया गया। यातायात पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस की सहायता से भारी वाहनों को सीधे लखनऊ नहीं जाने दिया। उनको चहलारी घाट की ओर से बहराइच और महमूदाबाद की ओर से बाराबंकी की तरफ भेजा गया।
शहर क्षेत्र में प्रवेश करते समय बिसवां तिराहे पर बुधवार सुबह से यातायात और थाने का पुलिस बल तैनात कर दिया गया। दिल्ली की ओर से आ रहे वाहनों को लखनऊ की ओर सीधे नहीं जाने दिया गया। उनको बिसवां व मानपुर की तरफ से होते हुए बहराइच की ओर भेज दिया गया। सिर्फ छोटे वाहनों को आगे जाने दिया गया।
इससे पहले महोली में पुलिस ने भारी वाहनों को रोक लिया। सुबह होते ही भारी वाहनों को महोली बाईपास से हरगांव की ओर भेज दिया गया जो हरगांव से लहरपुर होते हुए बहराइच गए। सिधौली में बिसवां चौराहे से रूट डायवर्जन किया गया। यहां से भारी वाहन बिसवां की ओर भेज दिए गए जो चहलारी घाट होते हुए गोरखपुर की ओर गए।
तीन स्थानों से किया गया है डायवर्जन
जिले भर में मुख्य रूप से तीन स्थानों से डायवर्जन किया गया है। भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। लखनऊ और प्रयागराज में हालत सामान्य होने तक डायवर्जन रहेगा।