पलियाकलां। नगर पालिका के ठेका सफाई कर्मचारियों के बाद अब संविदा सफाई कर्मियों ने भी बोनस, एरियर समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मियों ने तीनों ठेकेदारों से बकाया पीएफ न मिलने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है।
उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के नगर पालिका परिषद पलिया के शाखा अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ठेका सफाई कर्मियों का तीन ठेकेदारों पर करीब 28 माह का पीएफ बकाया है। इसमें लखनऊ के एक ठेकेदार पर करीब 19 माह का पीएफ बाकी है। हर बार आश्वासन देकर सफाई कर्मियों को काम पर लगा दिया जाता है, मगर पीएफ का भुगतान आज तक नहीं हो सका। इसके चलते करीब 131 ठेका कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की है।
वहीं नगर पालिका के संविदा सफाईकर्मियों का 18 माह से बोनस और चार वर्षों से एरियर का भुगतान बकाया है। करीब आठ वर्षों से सफाई कर्मियों को वर्दी नहीं दी गई है। मांगें पूरी न होने और पीएफ का रुपया न मिलने तक सफाई कर्मचारी पूरी तरीके से हड़ताल पर रहेंगे। सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते सभी मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा है।