Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: शरीर पर नहीं मिले चोटों के निशान, बिसरा सुरक्षित

Sitapur News: शरीर पर नहीं मिले चोटों के निशान, बिसरा सुरक्षित

6
0

सीतापुर। आठ दिन से लापता युवक के खेत में मिले शव पर चोटों के कोई निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस बिसरा सुरक्षित कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस के समझाने पर बीती देर रात ही सरवंगा निवासी विकास के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के शरीर पर चोटों के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। ग्रामपंचायत हेमपुर गांव के मजरा सरवंगा निवासी विकास (24) आठ दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। आठ दिसंबर को परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू की। सोमवार रात उसका शव गांव की दक्षिण दिशा की ओर स्थित गन्ने के खेत में मिला था।

इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने मृतक के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस उसका सीडीआर खंगाल रही है। चर्चा है कि युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने भी कुछ दिन पहले ही आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस इस बिंदु पर जांच कर मृतक के करीबियों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here