मल्लावां। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के भाई के मकान में रखे लॉकर से 19 लाख 20 हजार रुपये चोरी हो गए।
घटना की जानकारी से परिजनों में खलबली मच गई। पुलिस को घटना की तहरीर दी गई। कोतवाल मौके पर जांच के लिए पहुंचे।
मुचुआपुर निवासी केशनपाल राठौर जिला पंचायत सदस्य हैं। केशनपाल के छोटे भाई शिव मोहन की पत्नी ममता बाबटमऊ की ग्राम प्रधान हैं। इनके तीसरे नंबर के भाई सुरेश राठौर माधौगंज मंडी में आढ़त चलाते हैं। सुरेश के मुताबिक उनके मकान के नीचे के कमरे में लॉकर है। इसी लाॅकर में उन्होंने 24,20,000 रुपये रखे थे।
16 सितंबर को उन्होंने इसमें से पांच लाख निकाले थे। मंगलवार रात को उनका दो बेटों से पढ़ने को लेकर विवाद हो गया। इस पर उन्होंने बच्चों को डांट दिया। इससे नाराज होकर सुरेश को उनके पिता बनवारीलाल ने डांटा तो सुरेश माधौगंज जाने की बात कहकर लॉकर से रुपये निकालने गए। लॉकर खोला तो उसमें से रुपये गायब थे। लॉकर के कोई ताले भी टूटे नहीं थे। उन्होंने परिजनों से जानकारी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।