शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के धर्मापुर गांव में विरोध जताने गए लोगों पर ई-रिक्शा चालक ने अपने घर की छत पर चढ़कर तमंचे से फायरिंग की। जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। घायल को सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम फतेपुर शिव गुलाम निवासी सुबोध कुमार तहसील में मुंशी का कार्य करता है। वह गांव के राजपाल व मिथलेश के साथ बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में ग्राम बददापुर के पास बाइक का पहिया पंक्चर हो गया। इसी बीच धर्मापुर गांव निवासी रजनीश उर्फ नन्हें ई-रिक्शा लेकर उधर से गुजरा। सुबोध ने राजपाल व मिथलेश को ई-रिक्शा में बिठाने को कहा लेकिन चालक ने बैटरी डाउन होने का हवाला देते हुए मना कर दिया। इस पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
गांव पहुंचने पर सुबोध अपने परिजनों व अन्य लोगों के साथ धर्मापुर गांव विरोध जताने गया। जहां पहले तो दोनों पक्षों में गाली गलौच हुआ, फिर ई-रिक्शा चालक रजनीश उर्फ नन्हे अपने घर की छत पर चढ़कर तमंचे से फायरिंग करने लगा। इसमें सुबोध के चाचा संतोष के पीठ व सिर में छर्रे लग गए। परिजन घायल को लेकर देर रात सीएचसी पहुंचे जहां प्राथमिकी के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया है कि कार्रवाई की जा रही है।