ऊंचाहार (रायबरेली)। नगर के रेलवे क्राॅसिंग के निकट निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। भाई ने हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजन हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर पुलिस उनको देर शाम तक समझाने में जुटी रही। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तब जाकर परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए शव सौंपा।
क्षेत्र के हसनगंज मजरे ऊंचाहार देहात गांव निवासी अनूप कुमार (19) पुत्र स्व. रामदेव दिहाड़ी श्रमिक थे। शुक्रवार की दोपहर अकोढ़िया रोड निवासी एक व्यक्ति उन्हें काम करने के लिए लेकर गया था। वे रेलवे क्राॅसिंग के पास एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर बाद उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। काम पर ले गए व्यक्ति के बेटे ने घरवालों को सूचना दी।
घरवालों के पहुंचने से पहले अनूप के साथी शव सीएचसी में छोड़कर भाग निकले। घरवालों ने काम कराने के लिए ले गए व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई श्रीराम ने बताया कि भाई अनूप के पैर व शरीर पर चोट के निशान हैं, उन्हें मारा गया है। मामले की सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। इसपर परिजन नाराज हो गए। परिजनों ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। देर शाम तक पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास करती रही। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि युवक की मौत की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
युवक ने दो वर्ष पहले डलमऊ क्षेत्र की रहने वाली सुमन से प्रेम विवाह किया था। अनूप की मौत से अब उसका भी सहारा छिन गया है। वह सीएचसी पहुंचीं, तो पति का शव देख बेहोश गईं। होश में आईं तो दहाड़े मारकर रोने लगीं। कहा अब मेरा सब कुछ छिन गया।