Home Uttar Pradesh Lucknow Lucknow News: चोरी की योजना बनाने पर 1500 रुपये जुर्माना

Lucknow News: चोरी की योजना बनाने पर 1500 रुपये जुर्माना

3
0

श्रावस्ती। सिरसिया थाने की पुलिस ने ग्राम लालपुर महरी के मजरा लोनियनपुरवा निवासी अशर्फी को 20 वर्ष पूर्व चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया था। इस दौरान चोरी में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए थे। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट देवर्षि देव कुमार ने बृहस्पतिवार फैसला सुनाते हुए जेल में बिताई अवधि व 1500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

चाकू रखने के आरोपी को एक हजार जुर्माना
श्रावस्ती। गिलौला पुलिस ने ग्राम कोकलपारा निवासी झम्मन प्रसाद को 15 वर्ष पूर्व चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। मामले की सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट देवर्षि देव कुमार ने बृहस्पतिवार फैसला सुनाते हुए झम्मन को जेल में बिताई अवधि की कैद व एक हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।
तमंचे के साथ पकड़े गए आरोपी को 1500 रुपये का जुर्माना
श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम अमवा के मजरा बैरिया कुंडी निवासी कोयले उर्फ ननकऊ को 20 वर्ष पूर्व 12 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर संबंधित न्यायालय पर आरोप पत्र भेजा था। मामले की सुनवाई के बाद बृहस्पतिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव द्विवेदी ने अपना फैसला सुनाते हुए आरोपी को जेल में बिताई अवधि की कैद व 1500 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here