जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर एसडीएम सचिन यादव ने जिला अस्पताल में छापा मारा जहां डॉक्टर द्वारा ओपीडी में बैठकर बाहर की दवाएं लिखी जा रही थीं। एसडीएम ने डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाते हुए सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा है। डॉक्टर के बाहरी दवाएं लिखते पकड़े जाने पर अस्पताल में तरह-तरह की बातें होती रहीं। एसडीएम ने सीएमएस को अस्पताल की कमियों को जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
Abhigya Times, रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जिला महिला व पुरुष अस्पताल में एसडीएम (न्यायिक) सचिन यादव ने सोमवार को छापा मारा। इस दौरान डॉक्टर द्वारा ओपीडी में बैठकर बाहर की दवाएं लिखी जा रही थी, एसडीएम ने मौके पर ही पर्ची पकड़ ली।
एसडीएम ने डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाते हुए सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा है। डॉक्टर के बाहरी दवाएं लिखते पकड़े जाने पर अस्पताल में तरह तरह की बातें होती रहीं।