उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दो चालकों को पुलिसकर्मियों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। चालकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जंगली क्षेत्र में रोकने का इशारा करने वाले पुलिसकर्मियों ने गाड़ी नहीं रोकने पर मारपीट की। व्यापारियों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया और कोतवाली पहुंचे जहां सिपाहियों द्वारा माफी मांगने के बाद मामला रफा दफा कर दिया गया।
Abhigya Times, रायबरेली। जंगल में हाथ देने पर गाड़ी न रोकने से नाराज सिपाहियों ने दो चालकों को जमकर मारा पीटा। घटना से नाराज व्यापारी बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे, जहां सिपाहियों द्वारा व्यापारियों से माफी मंगवा कर मामले को रफा दफा कर दिया गया।
यह है पूरा मामला
सब्जी व्यापारी सुरेश सोनकर ने कानपुर की चकरपुर मंडी से सब्जी लाने के लिए अपनी दो गाड़ियां भेजी थी। रणगांव निवासी चालक शिवनाथ व जगतपुर के आशीष ने बताया कि वह रात लगभग दो बजे सरेनी के दौलतपुर से भोजपुर होते हुए आ रहे थे। उनके पास लगभग ढाई लाख रुपये नकदी भी था।