सीतापुर। गोंडा से सीतापुर आ रही एक पैसेंजर ट्रेन बृहस्पतिवार को हादसे का शिकार होते-होते बच गई। ट्रेन के सीतापुर जंक्शन पहुंचने से पहले एक सांड़ ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। इस वजह से करीब एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। सांड़ ट्रेन की तीसरी बोगी में फंस गया था। रेलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ के अवशेष ट्रैक से हटाए। इसके बाद ट्रेन सीतापुर जंक्शन पहुंची।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 05091 गोंडा-सीतापुर एक्सप्रेस ट्रेन टप्पा खजुरिया से बृहस्पतिवार शाम सीतापुर जंक्शन के लिए निकली। इस दौरान मदनापुर गांव के पास ट्रेन की तीसरी बोगी में एक सांड़ फंसकर कट गया।
ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। ट्रेन तेज झटके के साथ रुक गई। इसके बाद रेलकर्मियों ने सांड़ के अवशेषों को ट्रैक से हटाया। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के सामने सांड़ आने से गाड़ी एक घंटे से अधिक समय तक रुकी थी। ट्रैक क्लीयर करवा दिया गया था, इसके बाद ट्रेन गंतव्य को चली गई थी।