Home Uttar Pradesh Hardoi Hardoi News: बाइक की टक्कर से गिरे युवक को बोलेरो ने रौंदा,...

Hardoi News: बाइक की टक्कर से गिरे युवक को बोलेरो ने रौंदा, मौत

17
0

हरदोई। पत्नी और बच्चों को ससुराल छोड़कर घर जा रहे बाइक सवार युवक को शहर कोतवाली क्षेत्र की बिलग्राम चुंगी के पास बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सड़क पर गिरे बाइक सवार युवक को पीछे से आ रही बोलेरो ने रौंद दिया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

सुरसा थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा निवासी अजय कुमार (26) खेती करते थे। उनकी ससुराल टड़ियावां थाना क्षेत्र के जपरा गढ़ी में है। सोमवार को वह पत्नी छोटी बिटिया और बच्चों कृष्ण व कन्हैया को बाइक से जपरा गढ़ी छोड़ने गए थे। वहां से देर शाम बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे। हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र की बिलग्राम चुंगी के पास दूसरी तरफ से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अजय सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आई बोलेरो ने रौंद दिया।

गंभीर हालत में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और पास मिले मोबाइल से परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के मेडिकल कॉलेज पहुंचने के कुछ देर बाद ही अजय की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी है। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here