सीतापुर जिले की लहरपुर कोतवाली क्षेत्र से बीती रात चोरों ने सब्जी की दुकान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने लहसुन सहित महंगी सब्जियां चुरा ली।
सीतापुर जिले की कोतवाली लहरपुर क्षेत्र से बीती रात चोर एक पुलिस चौकी के सामने से लहसुन के साथ कीमती सब्जियां चुरा ले गए। सब्जी विक्रेताओं को शुक्रवार सुबह घटना का पता चला। पीड़ितों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के केशरीगंज पुलिस चौकी के सामने सब्जी मंडी है। यहां से चोरों ने बीती बृहस्पतिवार को कीमती सब्जियों पर हाथ साफ कर दिया। चोर दो सब्जी विक्रेताओं के यहां से करीब 70 किलो लहसुन, आलू, गोभी, ब्रोकली व अन्य कीमती सब्जियों को चुरा ले गए।
सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि चोरों ने महंगी सब्जियां चुराई हैं। 70 किलो लहसुन चुरा ले गए जो कि 250 से 300 रुपये प्रति किलो आता है। चोरों ने ब्रोकली चुराई है। उन्होंने बताया कि दो दुकानों में हुई चोरी में आलू, प्याज, लहसुन और ब्रोकली चोर चुरा ले गए हैं।