Home Uttar Pradesh Hardoi Hardoi News: सौ शैया अस्पताल में लगी बेरा मशीन, नहीं जाना पड़ेगा...

Hardoi News: सौ शैया अस्पताल में लगी बेरा मशीन, नहीं जाना पड़ेगा लखनऊ

9
0

हरदोई। देर से ही सही, लेकिन श्रवण बाधितों के लिए राहत भरी खबर अब अमल में आ गई है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह के प्रयासों और सांसद जय प्रकाश के सहयोग से लगी बेरा मशीन का लोकार्पण 16 अक्तूबर को किया जाएगा। लखनऊ रोड स्थित सौ शैय्या चिकित्सालय परिसर में सांसद निधि से बेरा टेस्ट मशीन स्थापित की गई है। इस मशीन की स्थापना से अब जिले वासियों काे बेरा टेस्ट के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज नहीं दौड़ना होगा।

अमर उजाला फाउंडेशन के बैनर तले 24 दिसंबर 2023 काे दिव्यांग मेले का आयोजन राजकीय इंटर कालेज के मैदान में किया गया था। इस आयोजन के दौरान डीएम एमपी सिंह ने बढ़चढ़कर निशक्तों की मदद के लिए कार्य किया था। इसी दौरान पता चला था कि श्रवण शक्ति (सुनने की क्षमता) की जांच के लिए जनपद में बेरा मशीन नहीं है। इसके कारण जिन लोगों की सुनने की क्षमता कम है या बिल्कुल नहीं है, का परीक्षण नहीं हो पाता। इसी के चलते इन्हें सहायक उपकरण मिलने में भी देरी होती है।

डीएम एमपी सिंह ने सांसद जय प्रकाश से बात की। सांसद ने भी निशक्तजनों की मदद के लिए विकास निधि से बेरा मशीन स्थापित करने के लिए 16,66,399 रुपये जारी कर दिए। इसके सापेक्ष 75 फीसदी बजट यानी 12,49,799 रुपये भी कार्यदायी संस्था नामित किए गए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्थानांतरित कर दी गई थी। यह मशीन लग गई है और इसका लोकार्पण सांसद जय प्रकाश कल करेंगे।

क्या है बेरा टेस्ट मशीन

श्रवण बाधित दिव्यांगों का परीक्षण करने के लिए कुछ विशेष उपकरणों की जरूरत होती है। आम बोलचाल की भाषा में इसे बेरा टेस्ट कहते हैं और इसमें उपयोग की जाने वाली मशीन को बेरा मशीन कहा जाता है। इस मशीन से पता चल सकता है कि किसी व्यक्ति तक आवाज की तरंंगे किस स्तर तक पहुंच रही हैं। इस रिपोर्ट के बिना श्रवण बाधित लोगों को सहायक उपकरण नहीं मिल पाते।

बेरा मशीन की स्थापना जिलाधिकारी के प्रयास और सांसद के सहयोग से हो गई है। इसका लोकार्पण कल किया जाएगा। जनपद के लिए यह बड़ी सौगात है। अभी तक बेरा टेस्ट के लिए लोगों काे लखनऊ मेडिकल कालेज जाना पड़ता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here