हरदोई। शहर के प्रमुख बाजार सिनेमा रोड पर वाहनों की पार्किंग के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। पार्किंग के इंतजाम न होने से खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को अपने वाहन फुटपाथ से लेकर सड़क तक खड़े करने होते हैं। वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से आवागमन में राहगीरों के साथ ही दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सिनेमा रोड बाजार शहर के मुख्य बाजारों में शामिल है। वहां पर ज्वैलर्स, रेडीमेड कपड़ा, जनरल स्टोर्स, किराना स्टोर्स, मोबाइल शोरूम सहित अन्य शोरूम और बैंक आदि हैं। समय के साथ बाजारों में लोगों की भीड़ और वाहनों की संख्या भी बढ़ी है। लोगों की भीड़ बढ़ने के साथ ही बाजार में वाहनों का आवागमन भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग के बाजार में इंतजाम न होने से लोगों को अपने वाहन दुकानों के पास या फिर कुछ दूरी पर जगह मिलने पर फुटपाथ से लेकर सड़क पर खड़े करने पड़ते हैं।
हां, शहर के प्रमुख बाजारों में पार्किंग पार्किंग की अभी व्यवस्था नहीं है। खरीदारों के साथ ही वाहनों की भी संख्या बढ़ी है। यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाने और फुटपाथ व सड़कों को आवागमन के खुला रखने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद को भूमि चिह्नित कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एसके त्रिवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट