Home Uttar Pradesh Kannauj Kannauj News: तीन साल बाद भी नवजातों तक नहीं पहुंची ऑक्सीजन

Kannauj News: तीन साल बाद भी नवजातों तक नहीं पहुंची ऑक्सीजन

9
0

कन्नौज। जिला अस्पताल में तीन साल बीत जाने के बाद भी ऑक्सीजन प्लांट की पाइप लाइन एसएनसीयू तक नहीं पहुंच सकी है। नवजातों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए आज भी सिलिंडरों का प्रयोग किया जाता है। अस्पताल में ऑक्सीजन का प्लांट होने के बाद भी बाहर से सिलिंडर खरीदने पड़ रहे हैं।

न्म के बाद नवजात की हालत गंभीर होने पर एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती किया जाता है। संयुक्त जिला अस्पताल के महिला विंग में बने एसएनसीयू वार्ड में 60 से 70 नवजात भर्ती होते हैं। अधिकतर नवजातों को ऑक्सीजन की जरूरत होती है। कोरोना काल में संयुक्त अस्पताल में पीएम केयर फंड से 1000 एलपीएम की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। 15 अगस्त 2021 में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया था। तीन साल बीत जाने के बाद ऑक्सीजन प्लांट की पाइप लाइन एसएनसीयू वार्ड तक नहीं पहुंच सकी। जिला अस्पताल में हर माह 20 से 25 ऑक्सीजन सिलिंडरों की खपत होती है। सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि जल्द ही पाइप लाइन डलवाकर एसएनसीयू वार्ड तक प्लांट की ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here