Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: नवजात को मिलेगी बेहतर सुविधा, 20 बेड का एसएनसीयू चालू

Sitapur News: नवजात को मिलेगी बेहतर सुविधा, 20 बेड का एसएनसीयू चालू

1
0

सीतापुर। जिला महिला अस्पताल में अब नवजात बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। 20 बेड का विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) बृहस्पतिवार से चालू हो गया। वार्ड में समय से पहले पैदा होने व कम वजन वाले बच्चों को भर्ती करके इलाज दिया जाएगा।

जिला महिला अस्पताल में पहले से ही 10 बेड का एसएनसीयू बना हुआ था लेकिन महिला अस्पताल में भार बढ़ता जा रहा था। इसकी वजह से एक बेड पर दो-दो बच्चे भर्ती किए जा रहे थे। इससे बच्चों को इलाज मिलने में दिक्कत आती थी। इस पर महिला अस्पताल में करीब छह माह से नया एसएनसीयू वार्ड बना रहा था। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने इस वार्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने नवजात शिशुओं को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाएं, भर्ती नवजात शिशुओं एवं उपलब्ध मशीनों की जानकारी ली।

उन्होंने सीएमएस से कहा कि शिशुओं की सभी जांचों के लिए पैथोलॉजी का निर्माण कराया जाए। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से कहा कि हम लोगों का लक्ष्य बेहतर होना चाहिए। ताकि समय से पहले जन्में बच्चों की देखभाल एवं उपचार बेहतर मुहैय्या हो सके। उन्होंने तीमारदारों के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीएमएस डॉ. सुनीता कश्यप, एसएनसीयू वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार मिश्रा व डॉ. आरके शुक्ला सहित संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here