Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: कुंभ से लौट रहे कार सवार दो श्रद्धालुओं की मौत

Sitapur News: कुंभ से लौट रहे कार सवार दो श्रद्धालुओं की मौत

1
0

कमलापुर (सीतापुर)। कस्बे में गुरुनानक ढाबे के पास हाईवे पर बुधवार रात खड़े ट्रक में कार घुस गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। चार श्रद्धालु घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग महाकुंभ से स्नान करने के बाद घर लौट रहे थे।

थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे कस्बे के बरई जलालपुर स्थित गुरुनानक ढाबे के पास एक ट्रक खड़ा था। तभी अचानक एक कार ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार में सवार सभी लोगों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

यहां चिकित्सकों ने महोली के गांव मनकापुर निवासी पंकज मिश्र (35), महोली के गांव नियाजपुर निवासी श्याम बिहारी (36) को मृत घोषित कर दिया। मूडाहूसा निवासी लाल बिहारी वर्मा, हरिओम और आयुष के साथ खीरी निवासी अमित की हालत गंभीर हैं। घायलाें ने बताया कि सभी लोग महाकुंभ से लौट रहे थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here