बिलग्राम। बिलग्राम कोतवाली के लगभग 200 मीटर दूर सदर बाजार में शुक्रवार रात चोरों ने एक दुकान का शटर काट दिया, जबकि दूसरे में सेंध लगा दी।
इस दौरान चोर कपड़े की दुकान से नकदी और कपड़े चोरी कर ले गए, लेकिन पुजारी के शोर मचाने पर सराफा दुकान में चोरी करने से पहले ही भाग गए। एसपी ने गश्त में लापरवाही मानते हुए बिलग्राम कोतवाल समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को लिखा है।
बिलग्राम कस्बा निवासी अलीशान का शॉपिंग मॉल सदर बाजार में है। चोरों ने मॉल के पीछे खाली पड़ी जगह से सेंध लगा दी। मॉल के अंदर घुसकर लगभग 20 हजार रुपये और 10 हजार रुपये के कपड़े चोरी कर ले गए। शॉपिंग मॉल से कुछ ही दूरी पर सोनेलाल की सराफा की दुकान भी है। चोरों ने इस दुकान का शटर भी काट दिया और अंदर घुस गए। दुकान के सामने स्थित मंदिर के पुजारी इसी बीच जाग गए और आहट पाकर उन्होंने शोर मचा दिया। इस पर चोर भाग गए। दोनों ही दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन चोरों ने इन कैमरों के तार काट दिए थे।
घटना की जानकारी पर शनिवार सुबह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। एसपी नीरज कुमार जादौन ने गश्त में लापरवाही मानते हुए कोतवाल अनिल कुमार यादव, उपनिरीक्षक शिवेंद्र राय, दीवान प्रदीप शुक्ला और सिपाही सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की लापरवाही को लेकर जिला कमांडेंट को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई के लिए कहा गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि कोई भी पुलिस कर्मी अपने कर्तव्यों में लापरवाही न करेें। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।