हरदोई। नवीन गल्ला मंडी परिसर में संचालित फर्म के नवीनीकरण और नाम संशोधन के नाम पर 30 हजार रुपये की घूस लेने के आरोपी मंडी सहायक को शनिवार को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
नवीन गल्ला मंडी में सचिव कार्यालय में तैनात मंडी सहायक अरुणेंद्र कुमार वर्मा को शुक्रवार को कार्यालय से लखनऊ भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने पकड़ा था। इस मामले में देहात कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि देहात कोतवाली क्षेत्र के भरिगवां निवासी अमित कुमार गुप्ता नवीन गल्ला मंडी परिसर में मां वैष्णो एंड संस यूनीफाइट नाम से फर्म चलाते हैं।
इसी फर्म पर कारोबार करते हैं। इस फर्म के नाम में संस गलत तरीके से लिखा हुआ था। संस में स के साथ आधा न (सन्स) लिखा था, जबकि अमित गुप्ता इसे स में बिंदी (संस) लगाकर संशोधन करने के लिए कह रहे थे। साथ ही फर्म का नवीनीकरण भी होना था। इसके लिए मंडी सहायक अरुणेंद्र कुमार वर्मा कारोबारी से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग की थी। टीम मंडी सहायक को अपने साथ ले गई थी। मंडी सचिव ज्योति चौधरी ने बताया कि मंडी सहायक अरुणेंद्र कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच की जा रही है।