रामपुर मथुरा। थाना क्षेत्र स्थित बीआरसी परिसर में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इसमें शामिल होने आए प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दिन दहाड़े हुई बाइक चोरी से अफरातफरी मच गई। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है।
इलाके के बीआरसी परिसर में शिक्षकों व ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह व उन्मुखीकरण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से चल रहा था। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने समारोह में 14 ग्राम प्रधानों व शिक्षकों को सम्मानित किया। सम्मान पाने के बाद जब उमरी गनेशपुर के पूर्व प्रधान व वर्तमान में प्रधान प्रतिनिधि अवधेश सोनी बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब मिली। पीड़ित अवधेश कुमार सोनी ने थाने पर तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण नंदन तिवारी ने बताया कि बाइक व वाहन चोरों की तलाश की जा रही है। अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।