गोंदलामऊ (सीतापुर)। क्षेत्र के गेंधरिया व सिकंदरपुर जाने वाली जर्जर विद्युत लाइन में शुक्रवार को स्पार्किंग होने से गिरी चिंगारी ने किसानों का करीब 50 बीघा गन्ना जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संदना थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
सरवा पावर हाऊस से जाने वाली बिजली लाइन काफी जर्जर हो गई है। शुक्रवार दोपहर को अचानक तारों के बीच स्पार्किंग होने लगी। इससे निकली चिंगारी गन्ने के खेत में पहुंच गई। इससे कुछ ही देर में फसल जलने लगी। क्षेत्र के गेंधारिया के किसान शिवगोपाल सिंह का छह बीघा, मनोज सिंह का दो बीघा, राकेश सिंह का पांच बीघा, हृदय नारायण सिंह का दो बीघा, विष्णुपाल सिंह का दो बीघा, सुनील सिंह का दो बीघा, वहीं सिकंदरपुर के ओमप्रकाश का दो बीघा, अजय कुमार का आठ बीघा, नरेश कुमार का दो बीघा, रंजीत का तीन बीघा सहित अन्य किसानों का गन्ना जलकर राख हो गया है।