Home Uttar Pradesh Lucknow Lucknow News: सार्वजनिक स्थानों पर पान-मसाला थूकने पर जुर्माना

Lucknow News: सार्वजनिक स्थानों पर पान-मसाला थूकने पर जुर्माना

1
0

रायबरेली। तंबाकू युक्त खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए बुधवार को सभी तहसीलों में प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की। पान-मसाला खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर जुर्माना किया गया। अभियान में जिले भर में 126 लोगों से 10,730 रुपये जुर्माना वसूला गया।

शहर में एसडीएम व आईएएस प्रफुल्ल कुमार शर्मा, एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना, जिला सलाहकार पूनम यादव की टीम ने अभियान चलाकर 17 लोगों पर 3300 रुपये का जुर्माना लगाया। रसीद काटकर लोगों से जुर्माना की धनराशि वसूली गई।

नसीराबाद में अधीक्षक डॉ. सत्यपाल सिंह की टीम ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। दुकानदारों को दुकानों पर तंबाकू उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए चित्रमय चेतावनी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। बिना प्रचार सामग्री लगाए पान मसाला की बिक्री न करने के निर्देश दिए।
जगतपुर कस्बा में बीडीओ, एसओ और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी की टीम ने दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों पर जुर्माना किया। जिलेभर में 126 लोगों पर 10,730 रुपये का जुर्माना किया गया। रसीद काटकर जुर्माने की राशि जमा कराई गई। महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार, एसडीएम सचिन यादव के नेतृत्व में टीम ने दुकानदारों को 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री न करने संबंधी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रजेश श्रीवास्तव, बीडीओ वर्षा सिंह आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here