औरैया के बिधूना क्षेत्र के गणेशपुरवा निवासी चचेरा बहनोई 19 वर्षीय सुमित पुत्र सुखराम मिनी ट्रक में खलासी था। मंगलवार को दोनों कानपुर से माल लोडकर लखनऊ जा रहे थे। आलोक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि सुमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के पास मिले गाड़ी के दस्तावेजों की मदद से स्वजन को जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Abhigya Times, उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सड़क घेरकर खड़े डंपर में मिनी ट्रक पीछे से टकरा गया। हादसे में मिनी ट्रक के चालक व खलासी की मौत हो गई। मिनी ट्रक कानपुर से लखनऊ जा रहा था। चालक कानपुर देहात व खलासी औरैया जिले का रहने वाला है। पुलिस ने स्वजन को जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
माल लादकर कानपुर से जा रहे थे लखनऊ
कानपुर देहात जिले के रूरा क्षेत्र के गणेशपुरवा 22 वर्षीय आलोक यादव पुत्र कुंवर सिंह मिनी ट्रक चलाकर परिवार का गुजारा करता था। औरैया के बिधूना क्षेत्र के गणेशपुरवा निवासी चचेरा बहनोई 19 वर्षीय सुमित पुत्र सुखराम मिनी ट्रक में खलासी था। मंगलवार को दोनों कानपुर से माल लोडकर लखनऊ जा रहे थे। गदनखेड़ा चौराहा से कानपुर की ओर जाने पर 500 मीटर दूर सड़क घेरकर खड़े डंपर में मिनी ट्रक पीछे से टकरा गया।