Unnao News उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में चकलवंशी-संडीला मार्ग पर 5 और 6 अगस्त को आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा। मेथीटीकुर रेलवे क्रॉसिंग 11 एबी पर रेल विभाग द्वारा ट्रैक मरम्मत और पैकिंग का काम किया जाएगा। इस दौरान वाहनों को सफीपुर और अन्य मार्गों से निकाला जाएगा। वाहन चालकों को करीब 14 किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा।
Abhigya Times, उन्ना व। चकलवंशी-संडीला मार्ग का आवागमन पांच व छह अगस्त को पूरी तरह बाधित रहेगा। इस मार्ग पर पड़ने वाली मेथीटीकुर रेलवे क्रासिंग 11 एबी पर रेल विभाग द्वारा ट्रैक मरम्मत व पैकिंग का काम कराया जाएगा।
गुरुवार और शुक्रवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक क्रासिंग बंद रहने के साथ ही यहां मरम्मतीकरण का कार्य चलेगा। निर्माण कार्य के दौरान सामग्री पड़ी रहने से वाहनों का निकलना मुश्किल होगा।