उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार को बुलडोजर की कार्रवाई की गई। मौरावां में बसहा तिराहे पर अवैध रूप से बनी 22 दुकानों को शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम उदित नारायण सेंगर के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने ग्राम समाज की भूमि को खाली कराया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चलाए गए बुलडोजर से क्षेत्र के अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई।
Abhigya Times, मौरावां। पुरवा-मौरावां मार्ग स्थित बसहा तिराहे पर अवैध कब्जा कर करीब 20 वर्षों से बनीं 22 दुकानों पर शनिवार को बुलडोजर चला। एसडीएम उदित नारायण सेंगर की अगुआई में तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ग्राम समाज की भूमि को खाली कराया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तहसील प्रशासन द्वारा चलाए गए बुलडोजर से क्षेत्र के अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई।
मौरावां के बसहा तिराहा पर करीब एक सैकड़ा से अधिक दुकानें संचालित हैं। यहां की भूमि पुरवा ब्लाक की मुरैता ग्राम पंचायत के अधीन है। इसी स्थान पर भूमि संख्या 217 ग्राम समाज में दर्ज है। जिसपर करीब 20 वर्ष पूर्व बनाई गई दुकानों के विरुद्ध ग्राम पंचायत ने तहसील में बेदखली का वाद दायर किया था।