DSP दिनेश शुक्ला ने आगे बताया कि आरोपी की पहचान संजय गुप्ता के रूप में हुई है. दरअसल, रोज की तरह बच्ची अपने स्कूल गई थी. लेकिन वह छुट्टी के बाद स्कूल से घर नहीं पहुंची, जिसके बाद उसके पिता ने उसकी तलाश शुरू की.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक टीचर की करतूत ने सबको हैरान कर दिया. उसने अपनी एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसका यौन उत्पीड़न किया. आरोपी की पहचान संजय गुप्ता के तौर पर की गई है. जिसे स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को सीतापुर के महमूदाबाद इलाके में हुई. बुधवार को महमूदाबाद के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) दिनेश शुक्ला ने इस घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए पीटीआई को बताया कि 11 वर्षीय लड़की को उसके शिक्षक ने अगवा कर उसका यौन उत्पीड़न किया.
DSP दिनेश शुक्ला ने आगे बताया कि आरोपी की पहचान संजय गुप्ता के रूप में हुई है. दरअसल, रोज की तरह बच्ची अपने स्कूल गई थी. लेकिन वह छुट्टी के बाद स्कूलसे घर नहीं पहुंची, जिसके बाद उसके पिता ने उसकी तलाश शुरू की. आस-पास के लोगों को भी इस बात की जानकारी हो चुकी थी. लिहाजा, सभी उसे तलाश कर रहे थे.