Home Bollywood Kahan Shuru Kahan Khatam: नए अंदाज में रिलीज हुआ किशोर कुमार का...

Kahan Shuru Kahan Khatam: नए अंदाज में रिलीज हुआ किशोर कुमार का गाना ‘एक लड़की भीगी भागी सी’, आपने सुना क्या?

8
0

फिल्म में भानुशाली के साथ आशिम गुलाटी हैं और इसका निर्देशन सौरभ दासगुप्ता ने किया है। इस गाने में एक तरफ जहां आशिम गुलाटी अपने डांस मूव्स से दर्शकों की तारीफें बटोर रहे हैं। वहीं, ध्वनि रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

गायिका ध्वनि भानुशाली गायकी में अपना हुनर पहले ही दिखा चुकी हैं। अब वे अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। वे ‘कहां शुरू कहां खतम’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया है और इसे दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। वही अब फिल्म का नया गाना ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ भी रिलीज हो गया है। गाने का रीमेक फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।

एक लड़की भीगी भागी सी गाना हुआ रिलीज
फिल्म में भानुशाली के साथ आशिम गुलाटी हैं और इसका निर्देशन सौरभ दासगुप्ता ने किया है। इस गाने में एक तरफ जहां आशिम गुलाटी अपने डांस मूव्स से दर्शकों की तारीफें बटोर रहे हैं। वहीं, ध्वनि रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गायकी के बाद अभिनय और अब डांस में ध्वनि का जादू देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, गाना रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है। एक वर्ग को यह गाना बहुत ही पसंद आ रहा है। वही, दूसरे वर्ग को पुराने गाने का यह रीमेक कुछ खास नहीं भा रहा है।

सोशल मीडिया पर मिली यह प्रतिक्रिया
एक यूजर ने गाने की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आशिम और ध्वनि की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है। दोनों की परफॉर्मेंस जबर्दस्त है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ध्वनि के डांस मूव्स कापी कमाल के लग रहे हैं।’ वही कुछ लोगों ने गाने की आलेचना करते हुए लिखा, ‘ओल्ड इज गोल्ड। अपना गाना बनाओ।’ पुराने गानों को खराब करने की क्या जरूरत है। एक और यूजर ने लिखा, ‘इनको परमिशन कौन देता है पुराने गाने को खराब करने का।’

इस सिंगर ने दी है आवाज
एक लड़की भीगी भागी सी  गाने के मूल संस्करण में किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी। वही गाने के रीमेक वर्जन को क्रू संगीतकार जोड़ी अक्षय-आईपी ने बनाया है और गाने को आवाज शाश्वत सिंह ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here