Home Uttar Pradesh Lucknow लखनऊ: सीतापुर रोड पर गोदरेज गोदाम पर लगी भीषण आग, मौके पर...

लखनऊ: सीतापुर रोड पर गोदरेज गोदाम पर लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां

10
0

Fire in Lucknow warehouse: लखनऊ सीतापुर रोड स्थित गोदरेज के एक माल गोदाम में भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह आग सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी।

लखनऊ के सीतापुर रोड पर छठा मील के पास गोदरेज के गोदाम में सुबह करीब 4:30 के आसपास आग लग गई। गोदाम के ऊपर से काला धुंआ देखने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर सात गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक गाड़ी को भी बुलाया गया है। सुबह साढ़े सात बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।

गोदरेज के गोदाम के बगल में मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर भी बना हुआ है जिसको खाली कराया जा रहा है। आंख की लपटे वहां तक पहुंचाने का खतरा बना हुआ है। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस भी पहुंच चुकी है। अब तक किसी जनहानि होने की खबर नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here