Home Uttar Pradesh Lucknow ‘सभी धर्मों का सम्मान… लेकिन हिंदू पर्वों में खलल डालने वालों से...

‘सभी धर्मों का सम्मान… लेकिन हिंदू पर्वों में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटेंगे’, वाराणसी में गरजे सीएम योगी

4
0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में दुर्गा पूजा के अवसर पर कहा कि सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए लेकिन हिंदू त्योहारों में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म अहिंसा पर जोर देता है लेकिन धर्म और निर्दोषों की रक्षा के लिए हिंसा भी जायज है। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी काशी दौरे की तैयारियों की भी समीक्षा की।

Abhigya Times, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बड़ी ताकत बनकर उभरा है। आर्थिक क्षेत्र में हम समृद्ध हो ही रहे हैं, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से जो समृद्ध विरासत हमारे पास है, उसके संरक्षण के लिए मिलकर काम करना होगा।

कुछ लोग सनातन धर्म के देवी-देवताओं, योगियों, संन्यासियों और भारत राष्ट्र के मानबिंदुओं के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। उनके विरुद्ध यदि कोई कुछ बोल दे तो जमीन-आसमान एक कर कर देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here