छात्राओं ने विद्यालय के बाहर बाघ देखा जिस पर शिक्षकों ने सुरक्षा के लिए उन्हें एक कमरे मं बंद कर दिया। उन्होंने आप बीती बयान की।
सीतापुर जिले की महोली कोतवाली क्षेत्र में विधायक शशांक त्रिवेदी का गांव ब्रह्मावली है। बृहस्पतिवार सुबह महोली इलाके के ब्रह्मावली कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्री वॉल के बाहर छात्राओं ने बाघ देखने का दावा किया है।
शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने बताया की बाघ की गुर्राहट सुनाई देने पर शिक्षकों ने सभी छात्राओं को कमरे में बन्द कर दिया। ग्राम प्रधान को सूचना दी गई।
प्रधान ने वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व डायल 112 कांबिंग कर रही है ।