Home Sports Duleep Trophy: लंबे प्रारूप में वापसी करने वाले ऋषभ पंत फेल, श्रेयस-यशस्वी...

Duleep Trophy: लंबे प्रारूप में वापसी करने वाले ऋषभ पंत फेल, श्रेयस-यशस्वी भी हुए फ्लॉप, अक्षर ने 86 रन बनाए

14
0

भारत के कई सीनियर क्रिकेटर इस मैच में फेल हुए हैं। दो साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत भी फेल रहे, जबकि श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल भी फ्लॉप साबित हुए।

दलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। लाल गेंद से खेला जाने वाला लंबे प्रारूप का यह टूर्नामेंट आगामी टेस्ट कार्यक्रम को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत को आने वाले समय में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। इनमें इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी शामिल है। टीम में शामिल होने के लिए खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। गुरुवार को इस टूर्नामेंट में दो मैच शुरू हुए। इनमें इंडिया ए बनाम इंडिया बी और इंडिया सी बनाम इंडिया डी के मैच शामिल हैं। हालांकि, भारत के कई सीनियर क्रिकेटर इस मैच में फेल हुए हैं। दो साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत भी फेल रहे, जबकि श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल भी फ्लॉप साबित हुए।

इंडिया ए vs इंडिया बी
इंडिया ए बनाम इंडिया बी मैच में अभिमन्यू ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक इस टीम ने सात विकेट गंवाकर 150+ रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 30 रन और कप्तान ईश्वरन 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सरफराज खान नौ रन बना सके। लंबे समय लाल गेंद प्रारूप खेल रहे ऋषभ पंत सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर खाता भी नहीं खोल सके। आर साई किशोर एक रन बनाकर आउट हुए। इंडिया-ए की ओर से खलील अहमद, आकाश दीप और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिए।

इंडिया सी vs इंडिया डी
इंडिया सी बनाम इंडिया डी मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी ने पहले बल्लेबाजी की और 48.3 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। अथर्व तायदे चार रन, यश दुबे 10 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने की तैयारी में जुटे अय्यर मात्र नौ रन बना सके। खराब फॉर्म की वजह से श्रेयस टेस्ट टीम से बाहर किए गए थे। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके। रिकी भुई चार रन और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत 13 रन बनाकर आउट हुए। सारांश जैन 13 रन बना सके, जबकि हर्षित राणा खाता नहीं खोल सके। इंडिया डी की टीम 160 के पार अक्षर पटेल की बदौलत पहुंच पाई।

अक्षर ने 118 गेंद में छह चौके और छह छक्के की मदद से 86 रन बनाए। वहीं, अर्शदीप सिंह ने 13 रन बनाए। इंडिया सी की ओर से विजयकुमार विषाक ने तीन विकेट लिए, जबकि अंशुल कंबोज और हिमांशु चौहान को दो-दो विकेट मिले। मानव सुथार और ऋतिक शौकीन को एक-एक विकेट मिला। खबर लिखे जाने तक इंडिया सी ने चार विकेट गंवाकर 40+ रन बना लिए हैं। इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पांच रन बनाकर आउट हुए। वहीं, साई सुदर्शन सात रन बना सके। दोनों को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा। आर्यन जुयाल 12 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। रजत पाटीदार (13) को भी अक्षर ने आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here