UP Police News in Hindi मारपीट और छीना-झपटी में गले की चेन और रुद्राक्ष माल टूट कर गिर गई थी जिसके बाद डायल 112 पर लूट की सूचना देदी थी। मौके पर पहुंच कर सीसी फुटेज और पूछताछ के आधार पर जांच की गई तो पूरी बात सामने आ गई। डीसीपी ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Abhigya Times, लखनऊ। केकेसी के छत्ते वालेपुल के पास शनिवार देर रात ज्वैलर्स के साथ ओवरटेक करने को लेकर बाइक सवारों से विवाद हुआ था। उस दौरान उनका सोने का माला टूटकर वहीं गिर गया था, जिसके बाद उन्होंने लूट की सूचना देदी थी। यह बात कैंट पुलिस की जांच में सामने आई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बंगला बाजार निवासी ज्वैलर्स अमन सोनी केकेसी पुल के नीचे से जा रहे थे।तभी उनका एक बाइक पर सवार तीन लोगों से ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया था। वह लोग अमन के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे। मारपीट और छीना-झपटी में गले की चेन और रुद्राक्ष माल टूट कर गिर गई थी, जिसके बाद डायल 112 पर लूट की सूचना देदी थी। मौके पर पहुंच कर सीसी फुटेज और पूछताछ के आधार पर जांच की गई तो पूरी बात सामने आ गई। डीसीपी ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।