Home खास खबर पीसीएस प्री परीक्षा: परीक्षा गोपनियता को लेकर शासन अलर्ट पर, अभ्यर्थी जांच...

पीसीएस प्री परीक्षा: परीक्षा गोपनियता को लेकर शासन अलर्ट पर, अभ्यर्थी जांच को लेकर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

3
0

PCS Pre Exam: 22 दिसंबर को होने वाली पीसएस प्री परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के संग बैठक की।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के आयोजन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों, डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि परीक्षा केंद्रों तक सही प्रश्न पत्र पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि पीसीएस-प्री की परीक्षा 22 दिसंबर को सभी जिलों के कुल 1331 केंद्रों पर होगी। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करा ली जायें। प्रश्न पत्र लीक न हो, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये। यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि परीक्षा में सही अभ्यर्थी बैठे और सही प्रश्न-पत्र परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे।

किसी भी परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य उपकरण क्रियाशील होने चाहिये। अभ्यर्थियों की क्षमता के अनरूप पर्याप्त फर्नीचर आदि आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी होनी चाहिए। जिला स्तर पर आयोग से समन्वय स्थापित करने के लिए एक नोडल अधिकारी भी नामित किया जाए।

परीक्षा ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण करा लिया जाए। पुलिस विभाग एसटीएफ व एलआईयू द्वारा अफवाह फैलाने वाले व नकल माफिया पर नजर रखे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की निगरानी की जाये।

परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने अथवा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज, एडीजी कानून-व्यवस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उप्र लोक सेवा आयोग के सचिव भी बैठक में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here