Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: दो प्रधानों के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

Sitapur News: दो प्रधानों के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

4
0

लहरपुर (सीतापुर)। डीपीआरओ के निरीक्षण में बेहटा ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों में धनराशि का दुरुपयोग किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। इस पर उन्होंने एक सचिव और दो प्रधानों के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिए थे। एडीओ पंचायत ने तीनों के विरुद्ध कोतवाली लहरपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

बेहटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिंडुरिया व मूड़ीखेड़ा में बिना एमबी किए भुगतान किए जाने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्णपाल सिंह ने कोतवाली लहरपुर में ग्राम विकास अधिकारी व दो प्रधानों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

एडीओ पंचायत की तहरीर में लिखा है कि ग्राम पंचायत पिडुरिया में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण 24 लाख 20 हजार 738 रुपये की लागत से कराया जाना प्रस्तावित था। इसका संपूर्ण भुगतान ग्राम विकास अधिकारी अर्पित गुप्ता व प्रधान राजेश्वरी ने बिना एमबी किये कर लिया।

वहीं, मूडीखेड़ा गांव में आरआर सेंटर का निर्माण सात लाख 434 रुपये का भुगतान अर्पित गुप्ता व प्रधान रामशंकर ने बिना एमबी किए गबन कर लिया है। एडीओ पंचायत ने बताया कि सचिव अर्पित गुप्ता व प्रधान पिंडोरिया राजेश्वरी और प्रधान मूडीखेड़ा रमाशंकर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here