सीतापुर। जेल में बंद दुष्कर्म के आराेपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर मंगलवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद पीड़िता के पक्ष से मौका मांगे जाने पर जज ने पांच फरवरी की डेट लगाई है।
मंगलवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हुई। दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी। पीड़िता पक्ष के अधिवक्ताओं ने तर्क रखा कि पीड़िता जमानत का विरोध करना चाहती है। इसलिए उसे जमानत प्रार्थना पत्र की नकल दिलाई जाए, जिससे वह जमानत का विरोध कर सकें। इसके लिए उसे एक सप्ताह का समय मिलना चाहिए। इस तर्क पर सांसद के वकीलों ने बहस की। इस पर जज ने बुधवार को अगली तारीख लगा दी है।
सांसद को जमानत मिलने की सुगबुगाहट के बीच कोर्ट में सांसद समर्थकों का आना-जाना लगा रहा। दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद सांसद ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोई ने खारिज कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने सांसद को उनके घर से गिरफ्तार किया था। इस समय वह सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं।
सीतापुर। वायरल वाइस रिकाॅर्डिंग को फोरेंसिक लैब भेजे जाने के लिए सांसद से दोबारा जवाब मांगा गया है। सात फरवरी तक उन्हें जवाब देना है कि वह अपनी रिकाॅर्डिंग को लैब भेजना चाहते हैं कि नहीं। इससे पहले भी सांसद को नोटिस देकर पूछा गया था। तीन फरवरी तक उनको जवाब देना था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।