Home Bollywood आमिर को ऑफिशियल ट्विटर से देनी पड़ी सफाई

आमिर को ऑफिशियल ट्विटर से देनी पड़ी सफाई

10
0

आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बाक़ी शूटिंग के लिए  लद्दाख में हैं। ये फिल्म की आखिरी लोकेशन बताई जा रही है। शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर  हुआ कि आमिर को अपने ऑफिशियल अकाउंट से सफाई पेश करनी पड़ी। 

फिल्म की शूटिंग पर लद्दाख के एक निवासी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए आमिर खान और लाल सिंह चड्ढा के क्रू मेंबर्स पर गंदगी फैलाने के आरोप लगाए थे। वीडियो के अपोलड होते ही ये वीडियो चर्चा में आ गया था। इसके जवाब में आखिरकार आमिर ने अपने प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर अकाउंट से एक ऑफिशियल बयान जारी किया।  

अपने बयान में आमिर ने सफ़ाई देते हुए कहा है कि – आमिर खान प्रोडक्शन यह बताना चाहता है कि एक कंपनी के तौर पर हम अपनी शूटिंग लोकेशन के आसपास की सफाई को लेकर सजग हैं और और कड़े नियमों का पालन करते हैं। हमारी टीम ने हमेशा यह तय किया है कि लोकेशन में किसी तरह की गंदगी न रहे। हर दिन शूटिंग के खत्म होते ही पूरे लोकेशन को चेक किया जाता है ताकि कोई लापरवाही न बरती जाए।  

जिमी नाम लद्दाखी यूजर ने ट्विटर पर शूटिंग लोकेशन का एक वीडियो जारी करने के साथ लिखा था कि -‘आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की ओर से लद्दाख के वाखा गांव वालों को यह यह तोहफा मिल रहा है। वैसे तो आमिर सत्यमेव जयते में इन्वायरमेंट की सफाई पर बड़ा ज्ञान देते हैं, लेकिन जब खुद की बारी आती है, तो ये हश्र होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here