Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: घोड़ी को कुदाल से पीटने का वीडियो वायरल, केस

Sitapur News: घोड़ी को कुदाल से पीटने का वीडियो वायरल, केस

1
0

सीतापुर। महमूदाबाद में पैंतेपुर के जैनी टोला में बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक घोड़ी को पीटते हुए दिख रहा है। इस मामले में कमलापुर निवासी ऋषभ शुक्ला ने जैनी टोला निवासी अर्जन के खिलाफ शिकायत कर बताया कि आरोपी के पास दो घोड़े हैं।

वह उनसे ईंटों की ढुलाई करने के बाद यातानाएं देता है। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी व्यक्ति उस घोड़ी को तब तक पीटता है जब तक वह जमीन पर गिर नहीं जाती। उसके पैर बंधे हैं वह गर्भवती भी है। अनिल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here