Home Uttar Pradesh Hardoi Hardoi News: जमीन से दो किलो सोना निकालवाने का झांसा देकर ढाई...

Hardoi News: जमीन से दो किलो सोना निकालवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये ठगे

1
0

हरदोई। तंत्र विद्या के जरिए मकान की जमीन से सोना निकलवाने के नाम पर कथित तांत्रिक ने महिला से ढाई लाख रुपये ठग लिए। ढाई लाख रुपये के बदले दो किलो सोना निकालने का दावा तांत्रिक ने किया था।
ऐसा न होने पर महिला ने रुपये वापस मांगे तो उसके साथ अभद्रता की। साथ ही उसके अश्लील वीडियो बनाकर वाट्सअप पर भेज दिए। पुलिस ने कथित तांत्रिक के खिलाफ धोखाधड़़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि पचदेवरा थाना क्षेत्र के गजहा निवासी अनमोल उसका रिश्तेदार है। अनमोल खुद को तांत्रिक बताता है। अनमोल ने उसके घर की जमीन से सोना निकालकर देने के लिए तंत्र विद्या करने को ढाई लाख रुपये ठग लिए।

ढाई लाख रुपये के बदले दो किलो सोना जमीन से निकालने का दावा उसने किया था। 16 दिसंबर 2024 को उसके घर आकर एक गड्ढा खेादा और एक लाख रुपये ले लिए। इसके बाद फिर से उसने डेढ़ लाख रुपये लिए। जब महिला को ठगी का एहसास हुआ तो रुपये वापस मांगे।

इस पर अनमोल ने उसके अश्लील वीडियो जो पूजा करते समय बनाए गए थे को वायरल करने की धमकी देकर उसके ही वाट्सअप पर भेज दिए। पूरे मामले की शिकायत महिला ने एसपी नीरज कुमार जादौन से की थी। शिकायत के आधार पर सांडी थाने में अनमोल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here