विभाग की ओर से ऑनलाइन लिए गए आवेदन, 15,500 से अधिक मिले इंटरमीडिएट शैक्षिक योग्यता के आधार पर लिए गए हैं
हरदोई। बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग की ओर से जारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 549 रिक्त पदों के लिए 15,500 से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। संख्या से देखे तो एक पद के लिए औसतन 29 महिलाओं ने दावेदारी की है।
विभाग ने 8 अक्तूबर 2024 से रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। अंतिम तिथि 29 अक्तूबर 2024 तक थी। डीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए इंटरमीडिएट शैक्षिक योग्यता के आधार पर आवेदन लिए गए हैं। निदेशालय ने इन आवेदनों को अपने स्तर पर ही सुरक्षित किया है।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट होनी चाहिए। साथ ही चयन प्रक्रिया में शासन ने निराश्रित, तलाकशुदा, गरीबी की रेखा नीचे जीवनयापन करने वाली महिला को वरीयता दी जाएगी। आवेदक महिला को संबंधित केंद्र वाली ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र में वार्ड का निवासी होना अनिवार्य किया गया है।