Home Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर-गोला हाईवे बंद होने से आवागमन पर संकट, यात्री...

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर-गोला हाईवे बंद होने से आवागमन पर संकट, यात्री परेशान Bareily Bureauबरेली ब्यूरो

1
0

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर-गोला हाईवे बंद होने से आवागमन पर बड़ा संकट हो गया। हाईवे बंद होने से सभी वाहन सोमवार को अलीगंज और सिकंदराबाद होकर गुजरे हैं। ऐसे में वाहन चालकों को लंबा फेरा तय करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कई चालकों को जानकारी न होने पर वापस लौटना पड़ा। इधर, कुंभी और गोला चीनी मिल के करीब एक दर्जन गन्ना सेंटर की तौल प्रभावित होने से किसान परेशान हो गए। किसान नेता ने चीनी मिल चालू रहने तक हाईवे न बंद करने की मांग की।

गोला एवं फरधान में रेलवे क्राॅसिंग पर सेतु निर्माण चल रहा है, जिसका अधिकांश काम हो चुका है। क्राॅसिंग के पास का निर्माण होना शेष है। इसको लेकर रविवार रात 12 बजे से गोला और फरधान में रेलवे क्राॅसिंग को पूरी तरह बंद कर दिया गया।

अब बहराइच-नानपारा से पीलीभीत-बरेली आने-जाने वाले वाहनों को मनिकापुर तिराहे से होते हुए लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग से सिकंदराबाद चौराहे से निकाला गया। वहीं दूसरा मार्ग देवकली रोड अलीगंज का है। सोमवार को सबसे ज्यादा वाहन सिकंदराबाद वाले मार्ग से गुजरे।

ट्रैफिक पुलिस व एक दरोगा की तैनाती ःसिंकरदाबाद। हाईवे बंद होने से अधिकांश वाहन सिंकदाबाद होकर गुजरने लगे हैं। आवागमन को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं। एक दिन के लिए तो दूसरी टीम रात में काम करेंगी। एक टीम में एक दरोगा और एक ट्रैफिक सिपाही रहेगा। गोला हाईवे बंद होने से सोमवार को सिंकदराबाद से वाहन तो गुजरे, लेकिन जाम की समस्या कम रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here