Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवक की मौत

Sitapur News: संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवक की मौत

12
0

सीतापुर (रामकोट)। दोस्तों के साथ शुक्रवार शाम वनचेतना पार्क आये युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार युवक ने खुद को अवैध असलहे से गोली मारकर आत्महत्या की है। परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।

पुलिस के अनुसार थाना कमलापुर के गांव कम्हरिया निवासी सिद्धार्थ मिश्र (22) घर से वनचेतना (इलसिया) पार्क जाने की बात कहकर दोस्त राकेश पाल के साथ निकला था। सिद्धार्थ ने महोली निवासी अपने मामा अरुण कुमार शुक्ला को भी मौके से बुला लिया।

पार्क में दोनों से नित्यक्रिया जाने की बात कहकर सिद्धार्थ ने उन्हें पार्क के गेट के सामने रोक दिया। इसके बाद वह कुछ दूर ही झाड़ियों में चला गया। अचानक वहां से गोली चलने की आवाज आयी। आवाज सुनकर गेट के सामने खड़े दोनों लोग भागकर गये तो देखा कि सिद्धार्थ झाड़ियों में मृत पड़ा था। उनके सिर में गोली लगी थी। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।

अवैध था असलहा, परिजनों के बयान दर्ज
पुलिस के मुताबिक मौके पर अवैध असलहा बरामद हुआ है, जिसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। जिस हाथ से गोली चली उस हाथ पर खून के छींटे पाये गये हैं। युवक ने ऐसा क्यों किया यह पता नहीं चल सका है। परिजनों के बयान दर्ज कराये जाने के साथ ही मौके पर मौजूद दोनों लोगों का मोबाइल भी पुलिस ने जांच के लिये अपने पास रखा लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here