गंजमुरादाबाद। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार कान्हा गोशाला पिछले छह माह से लोकार्पण के इंतजार में है। पानी की सुविधा उपलब्ध न हो पाने से गोशाला का संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है।
कस्बा व आसपास भारी संख्या में विचरण करने वाले छुट्टा मवेशियों से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिए करीब दो वर्ष पूर्व नगर में फतेहपुर हामजा मार्ग पर एक कान्हा गोशाला स्थापित करने की कवायद शुरू की गई थी। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से छह माह पूर्व इस गोशाला का निर्माण कार्य पूरा हो गया था। जिसमें मवेशियों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा चुकी है लेकिन अभी तक यहां बिजली का कनेक्शन नहीं हो सका है।
इससे मवेशियों के लिए पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था न हो पाने से गोशाला का लोकार्पण नहीं हो पा रहा है। इसका संचालन शुरू न हो पाने के कारण छुट्टा मवेशी खेतों से लेकर बस्ती तक धमाचौकड़ी करते रहते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष रूबी खातून ने बताया कि जल्द ही बिजली का कनेक्शन करा जानवरों को पेयजल की समुचित व्यवस्था कर दी जाएगी। इसके बाद कान्हा गोशाला का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।