Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: पुलिस चौकी में दुकानदार की बिगड़ी तबीयत

Sitapur News: पुलिस चौकी में दुकानदार की बिगड़ी तबीयत

1
0

खैराबाद (सीतापुर)। नगर पालिका की दुकान में सफाई को लेकर पालिका कर्मी और दुकानदार से विवाद हो गया। पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई। जिसके बाद दुकानदार की तबीयत बिगड़ गई। दुकानदार का इलाज लखनऊ के लारी अस्पताल में चल रहा है। नगर पालिका कर्मी ने दुकानदार के विरुद्ध पुलिस चौकी में तहरीर दी है। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।

दरअसल, नगर के महेंद्री टोला निवासी मोइन बेग खैराबाद बिसवां मार्ग पर नगर पालिका की दुकान किराये पर लेकर होटल चलाता है। पीड़ित के मुताबिक नवरात्र की वजह से होटल बंद कर रखा था। शुक्रवार को उसका परिवार होटल खोलकर साफ-सफाई कर रहा था। नगर पालिका कर्मचारियों ने दुकान की सफाई पर आपत्ति जताई, जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले गई, जहां मोइन की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें लखनऊ के लारी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष के मुताबिक 30 वर्षों से दुकान किराए पर ले रखी है। नगर पालिका ने दुकान खाली करने का नोटिस दिया था। जिस पर पीड़ित समेत चार दुकानदारों ने स्टे ले लिया है। नगर पालिका कर्मी स्टे वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। हमने 50 हजार रुपये कर्ज लेकर दुकान की मरम्मत भी कराई है। दुकान नहीं रहेगी तो हमारी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

नगर पालिका ईओ प्रेमशंकर गुप्ता का कहना है कि कई दुकानें जर्जर अवस्था में हैं। इसलिए खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है। ये लोग स्टे के बाद भी दुकान में काम कर रहे थे, जिसे रोकने पर विवाद हुआ। एसओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here