Home Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri: सड़क किनारे मिला लापता युवक का शव, हत्या कर फेंके...

Lakhimpur Kheri: सड़क किनारे मिला लापता युवक का शव, हत्या कर फेंके जाने का आरोप, रिश्तेदार पर रिपोर्ट

49
0

लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ क्षेत्र में लापता युवक का शव सोमवार की रात सड़क किनारे पड़ा मिला। घटनास्थल पर उसकी बाइक भी खड़ी मिली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ इलाके में रविवार से लापता युवक परमजीत (22) का शव मंगलवार रात सुंदरवल में पुलिस चौकी और राइस मिल के पास मार्ग किनारे बरामद हुआ। वहीं उसकी बाइक और चाबी जेब में मिली। शव की हालत देख परिजन ने गोली मारकर हत्या कर शव यहां फेक जाने का आरोप लगाया। एक रिश्तेदार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि शव पर गोली का कोई जाहिरा निशान न होने की बात पुलिस कह रही है।

पुलिस के मुताबिक फूलबेहड़ के सिसौरा ग्राम पंचायत के मजरा अटकोहना सलारपुर निवासी परमजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय गुरमुख सिंह रविवार दोपहर बाइक लेकर घर से निकाला था। शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां ने नाते रिश्तेदारों को फोन किया और तलाश शुरू की। कहीं पता न चलने पर सोमवार को गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार रात दस बजे सुंदरवल में पुलिस चौकी के निकट राइस मिल के पीछे मार्ग दुर्गंध उठने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

रिश्तेदार ने कॉल कर बुलाया था 
जानकारी लगते ही वहा भीड़ जुटने लगी। इस बीच परिजन भी पहुंच गए। परमजीत का शव देख चीख पुकार मच गई। परिजन ने बताया कि रविवार को रिश्तेदार का बेटा बूटा सिंह ने परमजीत को फोन कर बुलाया। उसके बाद से वह लौटकर घर नहीं आया था। रात में उसकी लाश मिली। परिजन का आरोप है कि हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या की और शव फेंक कर भाग गए।

सीओ धौरहरा पीपी सिंह ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज थी। शव से दुर्गंध आ रही थी। शव पर गोली या हथियार के कोई स्पष्ट निशान नहीं दिखे। पोस्टमार्टम में रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। एक रिश्तेदार युवक पर हत्या का आरोप है। रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। वजह भी अभी स्पष्ट नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here