Home Uttar Pradesh Lucknow Lucknow Accident: लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, झोपड़ी में घुसी ट्रक, एक...

Lucknow Accident: लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, झोपड़ी में घुसी ट्रक, एक ही परिवार के चार की मौत

10
0

Lucknow Road Accident: लखनऊ से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां सड़क के किनारे बनी झोपड़ी में बेलगाम ट्रक जा घुसी। इस हादसे में झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सड़क पर दौड़ती बेलगाम रफ्तार ने पूरे परिवार को ही साफ कर दिया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण हादसा हो गया है। बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास से इस हादसे की खबर आई है। सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे बाराबंकी के चार लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। दरअसल, एक अनियंत्रित ट्रक बेकाबू होकर झोपड़ी में जा घुसा। उसमें सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार के कारण ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा था। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक और क्लीनर को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे मं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है।

मरने वालों में दो मासूम भी शामिल

बीबीडी यूनिवर्सिटी के सामने एक ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे झोपड़ी में घुसने का मामला सामने आया है। हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में शामिल महिला आठ माह की प्रेग्नेंट थी। इस हादसे में दो मासूमों की मौत हुई है। बाराबंकी के जैतपुर का रहने वाला परिवार सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रहता था। दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करता था।

हादसे में बच गई 7 वर्षीय बच्ची

भीषण हादसे में झोपड़ी में मौजूद 7 वर्षीय बच्ची बाल-बाल बच गई। बच्ची का नाम वैष्णवी बताया गया है। हादसे के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक पर मौरंग लदा हुआ था। इसके बाद भी ड्राइवर तेज रफ्तार से उसे भगा रहा था।

मृतकों के सामने आए नाम

लखनऊ हादसे में मृतकों के नाम सामने आए हैं। इसमें 35 वर्षीय उमेश और 32 वर्षीय नीलम की मौत हो गई। इनके अलावा उनके दो बच्चे 13 वर्षीय सनी और 4 वर्षीय गोलू की भी जान इस रफ्तार के कहर ने ले ली। जानकारी के अनुसार, नीलम 8 माह की गर्भवती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, उमेश के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here