Home Uttar Pradesh Lucknow डॉक्टर अपहरण केस: पुलिस ने बिछाया जाल, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े चार...

डॉक्टर अपहरण केस: पुलिस ने बिछाया जाल, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े चार आरोपी धरे गए, पूछताछ जारी…खुल सकते कई राज

2
0

राजधानी में डॉक्टर अपहरण केस मामले में पुलिस ने मेडिकल क्षेत्र से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पूछताछ की जा रही है। कई अहम राज खुल सकते हैं।

राजधानी लखनऊ में चिनहट के कमता शंकरपुरी कॉलोनी निवासी होम्योपैथिक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार को अगवा कर सात लाख रुपये वसूलने वाले चार आरोपियों को बीबीडी पुलिस ने पकड़ा है। रुपये के लालच में आरोपियों ने डॉक्टर का अपहरण कर सात रुपये ट्रांसफर कराए थे। पुलिस ने 1.33 लाख रुपये बरामद करते हुए आरोपियों के खाते सीज कर दिए हैं।

डीसीपी पू्र्वी शशांक सिंह ने ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर रहते हैं और मूलरूप से बाहर के रहने वाले हैं। धरपकड़ के लिए चार टीमों को लगाया गया था। फुटेज, बैंक डिटेल और सर्विलांस की मदद से पुलिस चारों तक पहुंची। अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस की टीम चारों से पूछताछ कर रही है।

गोयल अस्पताल बुलाकर अगवा कर ले गए

सूत्रों के अनुसार एक आरोपी की प्रेमिका से डॉक्टर सुरेंद्र के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद दो आरोपियों ने उनसे पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए संपर्क किया था। फिर बीबीडी स्थित गोयल अस्पताल बुलाकर अगवा कर ले गए थे।

डॉक्टर सुरेंद्र का कमता में विश्वास होम्यो क्लीनिक एवं डायबिटीज सेंटर है। पत्नी डॉ. गीता सिंह ने चेन्नई की भारत सेवक समाज नाम की संस्था की फ्रेंचाइजी ले रखी थी। संस्था डिस्टेंस के तहत पैरा मेडिकल कोर्स कराती है। पत्नी की मौत के बाद सुरेंद्र इसका काम देख रहे थे। आठ दिसंबर की सुबह क्लीनिक पर दो युवक पहुंचे।

सात लाख ट्रांसफर करवाकर छोड़ दिया

छह बच्चों के दाखिले के लिए बात की। फिर पेपर पूरे न होने की बात कहते हुए चले गए। इसके बाद उनको पेपर देने के बहाने से बीबीडी गोयल अस्पताल बुलाया था। वह जब कार से वहां पहुंचे तो असलहे के बल पर उनको अगवा कर अयोध्या ले गए। सात लाख रुपये ट्रांसफर करवाकर 10 दिसंबर की रात छोड़ दिया था। उन्होंने बीबीडी थाने में केस दर्ज कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here