Home Uttar Pradesh Lucknow Love Jihad: शादी का झांसा देकर नोचता रहा जिस्म, अब धर्म परिवर्तन...

Love Jihad: शादी का झांसा देकर नोचता रहा जिस्म, अब धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव; बताते हुए बिलख पड़ी पीड़िता

2
0

सैय्यद उमर यूसुफ शादी का झांसा देकर युवती का जिस्म नोचता रहा। अब धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। पीड़ा बताते हुए पीड़िता बिलख पड़ी।

राजधानी लखनऊ में शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की घटना सामने आई है। शुक्रवार को पीड़िता ने आरोपी युवक, उसके माता-पिता के खिलाफ विभूतिखंड थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी युवक सैय्यद उमर यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है।

विभूतिखंड की रहने वाली युवती के अनुसार दो साल पहले उनकी मुलाकात हुसैनगंज के लालकुंआ निवासी सैय्यद उमर यूसुफ से हुई थी। उसने पहले प्यार के जाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। वादा किया कि शादी के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं बनाएगा।

आजिज आकर जान देने की कोशिश की

इसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे। जुलाई में उमर ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू किया और विरोध पर मारपीट की। यही नहीं, चुपके से बनाए उनके आपत्तिजनक वीडियो व फोटो के बल पर उनके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। आजिज आकर उन्होंने दो बार जान देने की कोशिश की।

धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा

युवती के अनुसार, हिम्मत जुटाकर उन्होंने अक्तूबर में विभूतिखंड पुलिस से शिकायत की। उमर के पिता सैय्यद यूसुफ और मां अनम ने उन पर दबाव बनाते हुए समझौता करा दिया था। बाद में फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here