Home Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri News: जल जीवन मिशन को मिलेगी रफ्तार 1554 गांवों में...

Lakhimpur Kheri News: जल जीवन मिशन को मिलेगी रफ्तार 1554 गांवों में घर-घर पहुंचेगा पानी

1
0

लखीमपुर खीरी। धनराशि के अभाव के चलते जल जीवन मिशन के कार्यों को रफ्तार नहीं मिल पा रही थी, लेकिन आम बजट में 67,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने से उम्मीद जगी है।

जल जीवन मिशन के तहत जिले में 904 परियोजनाओं के तहत 1554 गांवों में शुद्ध पानी की आपूर्ति देनी है। प्रस्तावित 941 नलकूपों के सापेक्ष 936 का काम पूरा हो चुका है। 922 पानी की टंकी के सापेक्ष 50 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है।

जिले में 11560 किलोमीटर पानी की लाइन बिछाने का लक्ष्य है, जिसका काम लगभग पूरा होने वाला है। जिले के 5.59 लाख घरों में पानी की टंकी लगाई जानी है, जिसका भी काम लगभग पूरा है।

जिले के 951 गांवों में सीधे मोटर से पानी की आपूर्ति दी जा रही है। जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार नीरज ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत करीब 70 से 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मौजूदा समय में बजट नहीं है, लेकिन अब आम बजट में धनराशि की घोषणा होने से उम्मीद जगी है। हालांकि, कितना बजट मिलेगा, यह बता पाना मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here