Home Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri News: शादी में शामिल होने जा रही महिला के कुंडल...

Lakhimpur Kheri News: शादी में शामिल होने जा रही महिला के कुंडल नोचे

1
0

लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली की बेहजम रोड पर शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक महिला से उचक्के ने कुंडल छीन लिए। आसपास के लोगों ने उचक्के को दौड़ाकर पकड़ लिया।

कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता सीमा रानी ने बताया कि वह मोहम्मदी के बाजार गंज की निवासी हैं। रविवार की शाम वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखीमपुर के बेहजम रोड स्थित एक मैरिज लॉन जा रही थीं। इसी दौरान वीर गैस एजेंसी के पास एक युवक पीछे से आया और झपट्टा मारकर सोने के कुंडल ले गया।

महिला के शोर मचाने पर लोगों ने कुछ दूरी पर ही आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कुंडल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अमन निवासी मोहल्ला गोटैय्या बाग बताया जा रहा है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here